Dubai के बारे में बात करें तो इसका इतिहास 3000 साल पुराना है और अधिक दुबई का इतिहास 1833 में शुरू हुआ जब अल मख्तूम राजवंश ने दुबई पर कब्ज़ा कर लिया और इस तरह 9 June 1833 को उस दुबई की शुरुआत हुई जो धीरे धीरे आज का दुबई बन गया | यह संयुक्त अरब अमीरात के फारस की खाड़ी और समुद्र तल से करीब 52 फीट ऊपर है तो चलिए dubai history के बारे में कुछ बात करते है और जानते है कि यह इतना खास क्यूँ है –
Dubai History In Hindi
Dubai जैसा कि हमें बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के फारस की खाड़ी में स्थित है जिसके south में अबुधाबी है और पूर्वोत्तर में शारजाह नाम के शहर की सीमा लगती है | असल में दुबई UAE यानि के संयुक्त अरब अमीरात में है और अमीरात का मतलब एक तरह से स्टेट ही होता है और UAE में कुल 7 ऐसे स्टेट्स है जिसमे Dubai भी एक है | UAE का गठन 2 December 1971 को हुआ और उस समय इसमें सात में से छ अमीरात शामिल थे जो Abu Dhabi, Dubai, Sharjah, Ajman, Umm Al Quwain और Fujairah थे और सातवें अमीरात के तौर पर Ras Al Khaimah जो है वो 10 फ़रवरी 1972 को इसमें शामिल हुआ |
Dubai में तेल की खोज 1966 में हुई और तभी वंहा नयी और खुद की करेंसी बनी जिसके बाद तेल की बढती डिमांड की वजह से दुबई समय के साथ अमीर होता चला गया | शेख राशिद अल-मख्तौम की मौत के बाद शेख मख्तौम बिन राशिद अल मख्तौम राजगद्दी पर बैठे | 1990 के दशक में बहुत से business communities ने अपना अपना business दुबई में शिफ्ट कर लिया जिसकी वजह से dubai एक तरह से business hub बन गया | आज के दिन में dubai में दुनिया का सबसे बड़ा शौपिंग माल्स है , सबसे ऊंची इमारतें है और आदमी का बनाया कृत्रिम द्वीप है | इसके अलावा दुनिया का सबसे शानदार एअरपोर्ट जो है वो भी दुबई में है |
1960 के दशक में जब से तेज की खोज हुई उसी समय यह dubai के लिए धन और दूरगामी विकास की सोच का पर्याय बन गया और जब सभी अमीरात एक साथ मिलकर UAE बना रहे थे जिसमे सभी शेख अपने अपने क्षेत्र को कण्ट्रोल करते हुए एक सेंट्रल व्यवस्था का निर्माण चाहते थे जिसे वो बोर्ड कहते है उस समय dubai के शेख ने कुछ अहम् प्रोजेक्ट्स को शुरू किया जिसने दुबई को दुनियाभर में चर्चा का विषय बना दिया |
आप दुबई के इतिहास को निम्न timeline के जरिये समझ सकते है –
- 1966- इसी साल दुबई में तेज खोजा गया |
- 1971 – UAE यानि के यूनाइटेड अरब अमीरात की स्थापना हुई जिसमे सातों अमीरात को शामिल किया |
- 1979 – एक फ्री एकोमिनिक जोन जिसे Jebel Ali Free Zone के नाम से जाना जाता है की शुरुआत हुई |
- 1985 – अमीरात एयरलाइन को लांच किया गया |
- 1996 – दुबई वर्ल्ड कप का पहली बार आयोजन किया गया जो कि घोड़ों की रेस का खेल था |
- 1999- बुर्ज अल-अरब नाम का होटल खोला गया जो कि दुनिया का पहला सेवेन स्टार होटल है |
- 2000- शेख मोहमद ने इन्टरनेट लांच किया |
- 2003- एक बहुत बड़ा और शानदार प्रोजेक्ट को लांच किया गया जिसके तहत dubai में 200 कृत्रिम द्वीप बनाये जाने थे और दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत का निर्माण किया जाना था |
- 2006- शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तौम दुबई के राजा बने और UAE के Vice president भी |
- 2009-अमीरात टर्मिनल 3 और मेट्रो को लांच किया गया ताकि रोड और एयर ट्रैफिक कम हो सके |
- 2010- बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची ईमारत के तौर पर दर्ज की गयी |
तो ये है Dubai history In hindi और इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमे ईमेल कर सकते है और हमे history hindi updates पाने के लिए फेसबुक पर follow कर सकते है या फ्री ईमेल सब्सक्रिप्शन ले सकते है |
यह भी पढ़ें : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के इतिहास को जानिये
GIPHY App Key not set. Please check settings