कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन, करें KBC 13 Registration online
0 (0)

कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन, करें KBC 13 Registration online

Win iPhone 14 100% Free 🤩🤩

Win iPhone 14 Free Online

100% Safe & Secure No Spam👍️

कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन, करें KBC 13 Registration online

कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन केबीसी रजिस्ट्रेशन 2021:छोटे पर्दे के सबसे कामयाब गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वां सीजन के लिए 10 मई रात नौ बजे से अमिताभ बच्चन के सवाल शुरू हो जायेंगे और इसके साथ शो में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो जायेगा.जिसके लिए कौन बनेगा करोड़पति के 13 वें सेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का ऐलान कर दिया गया है ऐसे में जो लोग KBC 13 में भाग लेना चाहते है उनको ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 13) के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए वैसे व्यक्ति जो भारतीय नागरिक है भारत में रहता है और उसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक है तो रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के द्वारा एक बार फिर से होस्ट किया जायेगा. जिसके लिए सोनी टीवी की ओर से इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्रोमो जारी किया गया है जिसमे अमिताभ बच्चन कह रहे हैं

“कभी सोचा है कि आपके और आपके सपनों के बीच फासला कितना है? सिर्फ तीन अक्षरों का. कोशिश. तो अपना सपना साकार करने के लिए उठाइए फोन और हो जाइए तैयार क्योंकि 10 मई से शुरू हो रहे हैं केबीसी रजिस्ट्रेशंस. हॉट सीट और मैं इंतजार कर रहे हैं आपका. तो आप भी बस तैयार हो जाइए.”

दूसरे प्रोमो में उन्होंने के कहा

“देवियों और सज्जनों, हिंदी में तैयार हो जाइए। इंग्लिश में गेट रेडी और मुहावरे में कमर कस लीजिए, क्योंकि दस मई से शुरू हो रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशंस।”

केबीसी रजिस्ट्रेशन में भाग लेने की प्रकिर्या

केबीसी 13 में सिर्फ एसएमएस या सोनी लिव एप के जरिये ही भाग लिया जा सकता है इस KBC में भाग लेने के लिए प्रत्येक साल की तरह इस साल भी आपको अपने फोन पर कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. यह सवाल रजिस्ट्रेशन के दौरों पूछे जाते है जिसका सही जवाब देने वालों को कौन बनेगा करोड़पति शो के प्रोडक्शन हाउस की टीम की ओर से संपर्क किये जाता है ओर उन्हें कौन बनेगा करोड़पति में बुलाया जाता है.

कौन-बनेगा-करोड़पति--रजिस्ट्रेशन-2021-केबीसी-रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) के लिए रजिस्ट्रेशन करें जिसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रश्न पूछे जायगे जिसका दिए गए समय के अन्दर जबाब एसएमएस या सोनी लिव के माद्यम से देना होगा।

ऐसे ही प्रश्न ओर भी दिन पूछा जायेगा को जो की बदलता रहता है। प्रत्येक सवाल का जबाब देना होगा. एक बात आपको ध्यान रखना है प्रत्येक Massage के लिए मोबाइल कंपनी की ओर से 3 रुपये लिया जाता है।

Also Read. लॉकडाउन ई-पास (E-Pass) 2021 ऑनलाइन अप्लाई करे शादी, चिकित्सा, मृत्यु/श्राद्ध

‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीम की ओर से सही जवाब देने वालो की एक रैंडम लिस्ट तैयार की जाती है। उस लिस्ट में नाम आने के बाद KBC की टीम फ़ोन कर भाग लेने वालो की सभी जानकारी लेते है। ओर उन्हें ऑडिशन के लिए बुलाते है। जहाँ जरुरी डॉक्यूमेंट लिए जाता है साथ ही एक ऐसे दोस्त की जानकारी ली जाती है जिसके लिए KBC की ओर से Phone a friend लाइफलाइन के लिए उपयोग किया जाता है।

अगले चरण में भाग लेने वाले से लिखित और वीडियो टेस्ट लिया जाता है। इस चरण में पास होने के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के हॉट सीट पर पहुंच जाता है जहाँ अमिताभ बच्चन के साथ सवाल ओर जवाव का सिलसिला शुरू होता है।

कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन | KBC 13 Registration process

कौन बनेगा करोड़पति (KBC 13) में रजिस्ट्रेशन एसएमएस या सोनी लिव एप के माद्यम से कर सकते है और KBC 13 में भाग ली सकते है

केबीसी रजिस्ट्रेशन/कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन के बारे में जायदा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखे और लेटेस्ट वीडियो देखने के लिए हमारा YouTube चैनल Subscribe जरूर करे , अगर केबीसी रजिस्ट्रेशन/कौन बनेगा करोड़पति रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित आपके पास कोई प्रश्न है तो कृपया कमेंट कर के पूछे | हम उसका जबाब जल्द से जल्द देने के कोशिश करेंगे।

Our Score
Download Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Written by admin

Carryminati Copied Yalgaar Song From A Kid? #shorts

Carryminati Copied Yalgaar Song From A Kid? #shorts
0 (0)

TOP 10 MOTIVATIONAL STORIES - By Sandeep Maheshwari | Compilation of Best Stories in Hindi

TOP 10 MOTIVATIONAL STORIES – By Sandeep Maheshwari | Compilation of Best Stories in Hindi
0 (0)

Win iPhone 14 100% Free 🤩🤩

Win iPhone 14 Free Online

100% Safe & Secure No Spam👍️